18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiरांची युनिवेर्सिटी में 34वां कनवोकेशन, 56 टॉपरों को मिलेगा गोल्ड। 37बेटियां होंगी...

रांची युनिवेर्सिटी में 34वां कनवोकेशन, 56 टॉपरों को मिलेगा गोल्ड। 37बेटियां होंगी सम्मानित

रांची विश्वविद्यालय का 34 वां दीक्षांत समारोह फरवरी के महीने में होने जा रहा है। इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। दरअसल 56 टॉपर में 37 छात्राओं की संख्या है। कोविड-19 को देखते हुए इस बार दीक्षांत समारोह में सिर्फ टॉपर विद्यार्थियों को ही बुलाया जाएगा। रांची विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि दीक्षांत समारोह होना भी अनिवार्य है क्योंकि इसी के बाद विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाती हैं. 2020 पासआउट उन विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह के बाद डिग्रियां दी जाएगी। रांची विश्वविद्यालय के मोराबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में पहली बार दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। 33 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे, उस वक्त सभी विषयों के यूजीपीजी पीएचडी के टॉपर्स को मेडल और यहां प्रदान की गई थी, लेकिन इस 34 में दीक्षांत समारोह में सिर्फ टॉपर्स को ही समारोह में बुलाया जाएगा। रांची विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं। गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे मार्च महीने में रिटायर हो रहे हैं और रिटायरमेंट से पहले दीक्षांत समारोह कराना चाह रहे हैं।

Most Popular

Recent Comments