दुबियाखांड में आदिवासी महाकुंभ विकास मेला का आयोजन 11 एवं 12 फरवरी 2021 को किया जाएगा। मेला के सफल आयोजन को लेकर आज समाहरणालय के ब्लॉक-सी स्थित डीआरडीए सभाकक्ष में जिला प्रशासन एवं आदिवासी महाकुंभ विकास मेला आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 से बचाव को लेकर जारी गाईडलाइन का अनुपालन करते हुए मेला का सफल आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रभा देवी, उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मेला आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई मांगों पर विचार करते हुए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने, परिसंपत्तियों का वितरण करने, विभिन्न सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया। उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को मेदिनीराय की याद में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी लगने वाली मेले को बेहतर तरीके से सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं परिसंपत्तियों का वितरण करने तथा योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों को देने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर मास्क एवं सैनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, स्वास्थ्य कैंप लगाकर शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच, कैंसर की स्क्रीनिंग एवं कोविड-19 की जांच एवं बैनर-पोस्टर, पंपलेट के माध्यम से कोविड-19 से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही शिक्षा विभाग को स्टॉल लगाकर लोगों को शिक्षा के महत्व को बताने एवं शिक्षा विभाग की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ बच्चों को देने का निर्देश दिया। समाज कल्याण विभाग को कन्यादान योजना, सुकन्या योजना का लाभ लाभार्थियों को देने, गोद-भराई, अन्नप्रासन्न करने एवं पोषण से संबंधित प्रदर्शनी लगाने आदि गतिविधियों का आयोजन करने का निदेश दिया। कल्याण विभाग को वन अधिकार पट्टा से संबंधित कार्य करने, श्रम उद्योग विभाग को शर्ट- पैंट, साड़ी का वितरण कर लाभुकों को लाभान्वित करने, भूमि संरक्षण विभाग को जल छाजन से संबंधित लोगों को जागरूक करने तथा पंप सेट का वितरण करने का निर्देश दिया। वहीं मेला परिसर में मोबाइल शौचालय और अस्थाई शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मेला परिसर एवं उसके आसपास के चापाकलों को दुरुस्त करने, मेला परिसर में टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि का निर्देश दिया, ताकि मेला में आने वाले लोगों को पेयजल से संबंधित कोई कठिनाई नहीं हो। जेएसएलपीएस के डीपीएम विमलेश शुक्ला को भी मेला परिसर में जेएसएलपीएस से संबंधित स्टॉल लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य विभागों को भी मेला में स्टॉल लगाने एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन करने की बातें कहीं। इसके पूर्व मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह एवं अन्य सदस्यों ने मेला आयोजन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की जानकारी दी।उप विकास आयुक्त ने मेला आयोजन समिति के सदस्यों को मेला को लेकर वोलेंटियर रखने, उनका बैज निर्गत करने, कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन कराने आदि बातें कही। मेला आयोजन को लेकर सतबरवा थाना, सदर थाना पुलिस द्वारा ट्रैफिक मैनेजमेंट, विधि व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। नाइट वाच एवं महिला बलों की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी। वहीं बरवाडीह पुलिस भी अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेगी। बैठक में जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड के पदाधिकारी एवं आदिवासी महाकुंभ विकास मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपाध्यक्ष हृदया सिंह एवं अजय कुमार सिंह, चेरो शीतल सिंह निराला, सुरेंद्र सिंह चेरो आदि उपस्थित थे।