आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा मुरहू प्रखण्ड का दौरा किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।इस दौरान उपायुक्त द्वारा आगामी 06-02-2021 (शनिवार) को मल्टीपरपज़ हॉल, मुरहू में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया गया। मौके पर उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित करने हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय। साथ ही उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए। ज्ञात हो कि आगामी 06-02-2021 (शनिवार) को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खूंटी के सौजन्य से खूंटी जिले के सभी प्रखण्डो (खूंटी, कर्रा, मुरहू, अड़की, तोरपा, रनिया) में एक साथ एक ही दिन विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में झालसा द्वारा शुरू किये गए आठ योजनाएॅ (मानवता, कर्तव्य, श्रमेय वन्दते, तृप्ति, निरोगी भवः, आत्मनिर्भरता, चेतना एवं शक्ति) के विषय पर केन्द्रित विभागो की लाभकारी योजनाओं की सहायता लाभुको में वितरित की जायेगी, जिसमें सभी विभाग अपनी योजनाओं के लाभों को वितरित करने के लिए अलग-अलग स्टाॅल लगायेंगें।*उपायुक्त ने पंचघाघ जलप्रपात में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के दिये निर्देश*================क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उपायुक्त ने पंचघाघ जलप्रपात में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि पर्यटन का केंद्र पंचघाघ जलप्रपात में व्यवस्था सुदृढ होनी चाहिए। साथ ही प्रतीक्षालय आदि में भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त ने निर्देशित किया कि पंचघाघ जलप्रपात में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। पर्यटकों की सुविधा हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी क्षेत्रों के विकास की दिशा में विकासशील कार्य किये जाय। साथ ही ग्रामीणों को लाभान्वित करने की दिशा में जिला प्रशासन बेहतर सम्पर्क स्थापित करते हुए कार्य करने हेतु पूर्ण रूप से तत्पर है।