18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी छात्र...

साहिबगंज – पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी छात्र 10 फरवरी 2021 तक कर सकते हैं आवेदन

आज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की तिथि पूर्व में 25 जनवरी रखी गयी थी। जिसमें कई छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे परंतु जिला प्रसाशन द्वारा सरकार से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ाने का निवेदन किया गया था।जिसमें झारखंड सरकार ने एक अहम फैसला लिया है एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि दिनांक 10.02.2021 तक बढ़ा दी गई है।अब आवेदन के लिए रह गए छात्र 10 फरवरी तक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैठक के दौरान बताया गया कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्र ई कल्याण पोर्टल पर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।वही बैठक में बताया गया कि जिले में 32 कॉलेज हैं जिनका रिनुअल किया जाना है तथा इनमें से 24 कॉलेजों ने ही रिन्यूअल के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। अब कॉलेज द्वारा रिन्यूअल के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथि भी बढ़ाकर 10 फरवरी 2021 तक कर दी गई है।उपायुक्त ने रजिस्ट्रेशन के लिए बचे हुए कॉलेज को ई पोर्टल पर कॉलेज का रिन्यूअल करना सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने कॉलेजों में अवस्थित छात्रावास की स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को छात्रावास में संबंधित कमियों का आकलन करने का निर्देश दिया एवं उन्हें तत्काल ठीक कराया जाना सुनिश्चित करने को कहा।

Most Popular

Recent Comments