जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य जारी है,अबतक जिले में कुल 5428 लोगों को वैक्सिंग लगाया जा चुका है।इसी क्रम में गुरुवार को सदर अस्पताल पलामू में कोविड-19 कार्यों में लगे हुए जिला स्तरीय फ्रंटलाइन पदाधिकारियों व कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन देने की शुरुआत की गई। इसी क्रम में उपायुक्त श्री शशि रंजन ने टीका लगवा कर टीकाकरण की शुरुआत की। उपायुक्त ने सबसे पहले सभी प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए रजिस्ट्रेशन काउंटर में रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद उन्हें कोविड-19 की वैक्सीन दी गई। इसके बाद उन्हें 30 मिनट के लिए ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया।एसपी समेत 22 पदाधिकारियों और कर्मियों को दी गई कोरोना की वैक्सीन,सभी को रखा गया था ऑब्जर्वेशन मेंउपायुक्त के अलावा नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, जिला नजारत उप समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित कुल 22 जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन दी गई।इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों के वैक्सीनेशन का कार्य जारी रखा गया है। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद मुझे किसी प्रकार की समस्या महसूस नहीं हो रही है।यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।आम लोगों में फैल रही अफवाहों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज कोरोना कार्यों में संलिप्त फ्रंटलाइन कर्मियों के रूप में कार्यरत जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों ने कोविड-19 टीकाकरण में सहयोग करते हुए वैक्सीन ली हैं।उसी प्रकार आम लोग भी अपनी बारी आने पर बेझिझक होकर वैक्सीन ले। जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगी। ऐसे में आप सभी कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लें। जिससे हमारा जिला पूरी तरह से कोरोना महामारी से सुरक्षित हो सके।उन्होंने जिलेवासियों से सोशल मीडिया में फैलाए जा रहे अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही। वहीं उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर ने फ्रंटलाइन कर्मियों और जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों में ना पड़ते हुए वैक्सीन अवश्य लें और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। मौके पर सिविल सर्जन पलामू जॉन एफ कैनेडी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे।