15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedरसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा, जानिये कितने की वृद्धि हुई

रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा, जानिये कितने की वृद्धि हुई

नयी दिल्ली – सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को झटका दिया है. एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों बढ़ोतरी की है. मालूम हो कि हर महीने तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करती है. जिसकी जानकारी एक तारीख को देती है. इस माह की पहली तारीख को व्यावसायिक सिलेंडरों की कीमत में भारी बढ़ोतरी की गई थी. मगर, गरेलू गैस की कीमत यथावत थी.आईये जानते है कितना महंगा हुआ 14.2 किलो वाला सिलेंडरइंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 25 रुपये महंगा हुआ है. दिल्ली और मुंबई में यह 694 रुपये से बढ़कर अब 719 रुपये का हो गया है. इससे पहले 15 दिसंबर को भी इसकी कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था.पेट्रोल-डीजल के दामआज डीजल की कीमत में 35 से 37 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल में भी 35 से 34 पैसे तक कीमत बढ़ी हैं. दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

Most Popular

Recent Comments