13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeHealth & Fitnessभारत में हर 10 में से एक व्यक्ति को कैंसर का खतरा,...

भारत में हर 10 में से एक व्यक्ति को कैंसर का खतरा, 15 में से एक मरीज की हो सकती है मौत

पूरा विश्‍व आज वर्ल्‍ड कैंसर डे मना रहा है. कैंसर की रोकथाम करने और जागरूकता फैलाने हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है.कैंसर को एक घातक रोग के रूप में जाना जाता है. कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट में 10 भारतीयों में से एक को अपने जीवनकाल में कैंसर होने और 15 में से एक की इस बीमारी से मौत होने की आशंका जतायी गई है.इसका मतलब ये हुआ कि 10 फीसदी भारतीयों के सिर पर कैंसर का खतरा है. इस रिपोर्ट में कैंसर के कारणों से लेकर अलग-अलग किस्मों के जरिए ये समझाने की कोशिश की गई है कि खतरा कहां-कहां है. WHO भारत में इस बीमारी को सामाजिक और आर्थिक स्थिति और जीवन शैली से जोड़कर देख रहा है. कैंसर सिर्फ भारत नहीं, दुनिया भर के लिए चिंता की बात है. लेकिन WHO की चिंता ये है कि दुनिया के आधे देश इस बीमारी से जंग के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं.भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने जारी की है रिपोर्टभारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद,(ICMR) ने पिछले साल भारत में कैंसर के बढ़ते मामलों पर अपनी रिपोर्ट जारी की थी. नेशनल कैंसर रजिस्‍ट्री प्रोग्राम रिपोर्ट 2020 के अनुसार, इस वक्‍त देश में कैंसर के 13.9 लाख मामले हैं. यह आंकड़ा 2025 तक 15.7 लाख तक पहुंच सकता है. रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत में अगले पाँच सालों में कैंसर के मामलों की संख्या में 12 फ़ीसदी की बढ़त होगी. ऐसे में ICMR की ये रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल क्षेत्र के विशेषज्ञों की चिंताएं बढ़ गई हैं. क्योंकि ये रिपोर्ट उन सभी आशंकाओं को पुष्ट करती है जो कि मेडिकल क्षेत्र के विशेषज्ञ बीते कुछ समय से लगा रहे थे.बीते कुछ सालों में दिल्ली जैसे महानगरों में कम उम्र के लोगों में स्टेज फ़ोर कैंसर की पुष्टि होने की ख़बरें सामने आई थीं. इस रिपोर्ट में ये सामने आया है कि दिल्ली में बच्चों में कैंसर के मामले सामने आने की संख्या बढ़ गई है.

Most Popular

Recent Comments