13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - उपायुक्त की अध्यक्षता में जिले में एग्री क्लीनिक की...

पूर्वी सिंघभूम – उपायुक्त की अध्यक्षता में जिले में एग्री क्लीनिक की स्थापना हेतु बैठक, पटमदा एवं मुसाबनी प्रखंड में एग्री क्लीनिक स्थापना का लिया गया निर्णय

राज्य योजनान्तर्गत जिला स्तर पर एग्री क्लीनिक की स्थापना हेतु उपायुक्त श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा एग्री क्लीनिक की स्थापना हेतु प्राप्त आदेश के आलोक में जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में एग्री क्लीनिक की स्थापना एवं संचालन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति गठित की गई है । जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया जिला स्तर पर एग्री क्लीनिक स्थापना करने का उद्देश्य है किसानों को उचित परामर्श देकर कृषि उत्पादकता, किसानों के उपज, उनके आय में वृद्धि करना है, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मौसम पूर्वानुमान, पौधा संरक्षण एवं कृषि से संबंधित अन्य विषयों पर किसानों को परामर्श उपलब्ध कराना है। एग्री क्लीनिक स्थापना हेतु वैसे संस्थाओं/एजेंसिओं का चयन किया जाना है जिन्हें एग्री क्लीनिक के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य एवं कृषि कार्यों में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव हो । बैठक में चर्चा के दौरान उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को इच्छा की अभिव्यक्ति(EOI) का प्रकाशन यथाशीघ्र करने का निदेश दिया ताकि एजेंसी/संस्था का चयन ससमय किया जाय जिससे एग्री क्लीनिक की स्थापना कर योजना का संचालन प्रारंभ किया जा सके । विचारोपरांत धालभूम अनुमंडल अन्तर्गत पटमदा प्रखण्ड एवं घाटशिला अनुमंडल अन्तर्गत मुसाबनी प्रखण्ड में एग्री क्लीनिक की स्थापना करने का सुझाव उपायुक्त द्वारा दिया गया । इस बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं डी0डी0एम0 नाबार्ड उपस्थित थे ।

Most Popular

Recent Comments