आज दिनांक 04-02-2021 को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक श्री आर. के. गौतम एवं क्षेत्रीय समन्वयक श्री मनीष कुमार के द्वारा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, झारखण्ड अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कुष्ठ रोगियों के लिए निर्मित नवजीवन आश्रम आवासीय परियोजना का भ्रमण किया गया एवं लाभार्थियों से वार्ता की गयीI इस परियोजना में कुल 400 आवासों का निर्माण किया जा रहा है। कुष्ठ रोगियों से निदेशक महोदय ने वार्ता कर उनके जीवन में आए बदलाव को जाना और प्रसन्नता व्यक्त की गयी I इस अवसर पर जमशेदपुर के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार , निदेशालय के श्री दिनेश कुमार द्विवेदी , जुडको लि० के श्री संतोष कुमार चौबे सहित स्थानीय नागरिक एवं PMAY कर्मी उपस्थित थे Iइसके उपरांत निदेशक महोदय द्वारा सरायकेला नगर पंचायत का भ्रमण किया गया , जहाँ उनका स्वागत झारखण्ड के प्रसिद्ध छऊ नृत्य द्वारा किया गया I भ्रमण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्षा तथा निदेशक महोदय द्वारा तीन BLC आवास के लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया I तत्पश्चात सभी गणमान्य लोगों द्वारा नोरोडीह किफायती आवास परियोजना के तहत बनाये जा रहे आवासों का निरीक्षण किया गया I इस मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजीव रंजन मौजूद रहे I