बोकारो :- एएनएम प्रशिक्षण केंद्र बोकारो में बनाएं गए टीकाकरण सत्र स्थल में गुरुवार को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) राहुल कुमार भारती, इकाई लिपिक राकेश कुमार सिन्हा समेत अन्य कर्मियों ने कोविड 19 का टीका (कोविडशील्ड) लिया। डीपीआरओ व अन्य कर्मियों ने टीकाकरण से पूर्व की सभी प्रक्रियाओं का अनुपालन किया। रजिस्ट्रेशन काउंटर में रजिस्ट्रेशन कराया, आइडी का सत्यापन कराया उसके बाद कोविड 19 का वैक्सीन लिया। सभी ने 30 मिनट ऑब्जर्वेशन रूम में भी बिताया।■ मैंने टीका लगा लिया है, अब आप लोगों की बारी है-मौके पर डीपीआरओ राहुल कुमार भारती ने कहा कि उन्होंने टीकालगा लिया है, अब आप लोगों की बारी है। उन्होंने हेल्थ केयर वर्कर/फ्रंट लाइन वर्कर/आमलोगों से बेझीझक टीका लगाने की अपील की। कोरोना वैक्सीन पुरी तरह सुरक्षित है। इससे किसी भी तरह की असुरक्षा की अफवाह पूरी तरह से गलत है। कोविड का टीका पूरे मानकों का पालन करते हुए तैयार किया गया है। जिला जनसंपर्क कार्यालय के संतोष कुमार, अरविंद कुमार, सुरेश कुमार, मनोज सोरेन आदि ने कोविड 19 का टीका (कोविडशील्ड) लगाया।