14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - रेलवे लाइन निर्माण में लगी कंपनी के बेस कैंप पर...

रामगढ़ – रेलवे लाइन निर्माण में लगी कंपनी के बेस कैंप पर अपराधियों ने किया हमला, तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा

रामगढ़ जिले के भदानी नगर ओपी क्षेत्र में रेल लाइन निर्माण में लगी कंपनी के बेस कैंप पर अपराधियों ने हमला किया था। अपराध के महज 48 घंटे के अंदर रामगढ़ जिले की पुलिस ने ना सिर्फ कांड का उद्भेदन किया, बल्कि तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार भी किया। इस मामले की जानकारी एसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी। पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पतरातू प्रखंड के भदानी नगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे के दोहरीकरण कार्य में मेसर्स एलाइड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी लगी हुई है। उसके बेस कैंप में 30 जनवरी की रात अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। उस दौरान अपराधियों ने वहां गोलीबारी भी की थी। पुलिस ने तत्काल इस मामले में कार्रवाई शुरू की और हजारीबाग जिला के गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रैलीगढ़ा दो तल्ला निवासी दीपक कुमार सिंह, राहुल करमाली और अजय कुमार भगत को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि उनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल जे एच 24 ए 2130, एक 7.65 एमएम का लोडेड पिस्तौल मैगजीन सहित, एक देसी कट्टा, एक जिओ कंपनी का कीपैड मोबाइल और एक मास्टर चाभी बरामद किया गया है।एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दीपक, राहुल और अजय शातिर अपराधी हैं। इनके द्वारा पिछले 10 वर्षों में कई अपराध को अंजाम दिया गया है। इनके खिलाफ लूट की कई वारदातें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ गिद्दी और भदानी नगर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उन सभी मामलों में लूट की वारदातें ही शामिल हैं।

Most Popular

Recent Comments