33.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomePoliticsहेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार कल, हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हाफिज बनेंगे...

हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार कल, हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हाफिज बनेंगे मंत्री

रांची – झारखंड में सत्ता के गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शुक्रवार को हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारी चल रही है. खबर है कि मंत्री पद के शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में तैयारी शुरू हो गई है. चर्चा के मुताबिक हेमंत सरकार में मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हाफिज अंसारी को मंत्री बनाया जा रहा है. बता दें कि हाजी हुसैन अंसारी का निधन कुछ महीने पहले हो गया था. वह मधुपुर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक थे.विश्वस्त सूत्रों की मानें तो राजभवन में कल दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण होगा. मंत्री पद के लिए गांडेय विधायक सरफराज अहमद और कोल्हान क्षेत्र से निरल पूर्ति के नाम की भी चर्चा चल रही थी. हालांकि इनमें से किसी के नाम की अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है.हाजी हुसैैन के पुत्र मंत्री पद की शपथ लेते हैं तो संवैधानिक बाध्यताओं के अनुसार, उन्हें छह महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी होगी. बता दें कि हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद मधुपुर सीट पर उपचुनाव होना है. संभावना है कि निर्वाचन आयोग जल्द ही इस सीट पर चुनाव की घोषणा करेगा. ऐसी स्थिति में दिवंगत हाजी हुसैन के पुत्र हाफिज अंसारी का इस सीट से झामुमो प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.

Most Popular

Recent Comments