उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान समय में जागरूकता, सावधानी और सजगता का आत्मसात अपने जीवन में अवश्य करें। आज लोगों को फोन, इंटरनेट व अन्य माध्यमों से ठगने का तरीका ईजाद किया जा रहा है।इसी कड़ी में फर्जी आई.ए.एस बनकर उपायुक्त को फोन करने वाले रंजीत कुमार को ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री को जैसे ही उक्त व्यक्ति के आई.ए.एस होने पर शक हुआ तो उन्होने नबंर की जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई व व्यक्ति को ट्रेस करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया।जिसके बाद उक्त व्यक्ति को उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री की उपस्थिति में देवघर के स्थानीय होटल धनराज रेसिडेंसी से गिरफ्तार किया गया। साथ ही चौंकाने वाला खुलासा सामने आया की रंजीत कुमार पूर्व में फर्जी अधिकारी बनकर कई कारनामे कर चुका है। इस दौरान वह खुद को पकड़े जाने के बाद आई.एफ.एस अधिकारी व यूनाइटेड नेशंस का डिप्लोमैट अधिकारी बता रहा था। जिसके पश्चात रात्रि में ही उपायुक्त द्वारा कड़ाई से पूछताछ में रंजीत कुमार ने कबूल किया कि वह फर्जी तरीके से भीआईपी सुविधा पाने के लिए ऐसे काम किया करता था। इसके अलावे उक्त व्यक्ति को नगर थाने भेज कर आगे की जाँच पड़ताल की गई, जहाँ बांड भरवाने के बाद उक्त व्यक्ति का आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।