समाहरणालय स्थित सभगार में उपायुक्त राम निवास यादव की अद्यक्षता में नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त श्री यादव द्वारा नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत विभिन्न कार्य एजेंसी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यान्वित योजनाओं, सीवरेज कनेक्शन, गंगा घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, ठोस एवं तरल अपशिस्ट पदार्थ का प्रबंधन एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी।इस दैरान उपायुक्त ने नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि साहिबगंज में यह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पूरा हो चुका है। इसी संबंध में उपायुक्त ने नालों में बहने वाले पानी या घरों से निकलने वाले वेस्ट वाटर की जानकारी ली की वेस्ट वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जा रहा है या नहीं एवं जेई को यह सुनिश्चित करने को कहा कि नालो एवं घरों का वेस्ट पानी किसी भी प्रकार से नदी में ना जाए ताकि गंगा नदी की शुद्धता बनी रहे।इसके अलावा उन्होंने संबंधित एजेंसियों से उनके द्वारा बनाए गए घाटों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।बैठक में राजमहल में 4 घाट जिसमें कालीघाट, कासिम बाजार आदि की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा की तथा इनके प्रगति कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।इस दौरान उन्होंने सूर्य मंदिर घाट, श्मशान घाट पर लगाए गए कोटा स्टोन की जांच कराए जाने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित एजेंसियों को एसटीपी कार्य के दौरान सड़क पर हुए गड्ढों की मरम्मत करने तथा सड़क के लेवल में लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान हुए सभी गड्ढों को तत्काल पुराने सड़क की तरह करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त ने ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की भी समीक्षा की।जिसमें दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से शहर में कचरा डंपिंग प्लेस की जानकारी ली एवं कहा की एक योजना तैयार करें जिसमें पूरे शहर का कचरा उठा कर उन्हें एक स्थान पर डंप किया जाएगा। जिससे यत्र-तत्र डंपिंग की समस्या से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ हीं कंपोस्ट निर्माण होगा जिसे कृषि कार्यों में उपयोग भी किया जा सकेगा।बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज को निर्देश दिया कि साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज स्थित आदिवासी छात्रावास की दीवार पर अवैध रूप से उठाए गए दीवार के लिए संबंधित व्यक्ति को लीगल नोटिस दें एवं उन पर संबंधित धाराओं के तहत आवश्यक कार्रवाई करें।आगे बैठक में गंगा समिति के सदस्यों से गंगा तटों को प्रदूषण से बचाने तथा गंगा तट पर होने वाली समस्याओं से संबंधित सुझाव एवं चर्चा किया गया। जिसमे उपायुक्त ने संबंधित एजेंसियों से शहर के विभिन्न घाटों के रख- रखाव, सौंदर्यीकरण आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।