13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - पीएम स्वनिधि योजना को लेकर बैठक

पूर्वी सिंघभूम – पीएम स्वनिधि योजना को लेकर बैठक

कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय द्वारा पीएम स्वनिधि योजना को लेकर बैठक किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा कुल 2875 पथ विक्रेताओं के ऋण आवेदन भरवाने का लक्ष्य दिया गया है । विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वे करते हुए पथ विक्रेताओं के आवेदन को ऑनलाइन प्रविष्टि कराने का कार्य एवं दिनांक 5 फरवरी तक सभी कार्यालय कर्मियों को लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। लक्ष्य पूर्ण नहीं कर पाने की स्थिति में मासिक वेतन को स्थगित रखते हुए कार्रवाई करने संबंधी बात कही गई।कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिदिन मानगो नगर निगम क्षेत्र में आकर फुटपाथ पर सब्जी एवं अन्य सामान बेचने वाले पथ विक्रेताओं का सर्वे आवश्यक रूप से किया जाए साथ ही गली मोहल्ले आदि में घूम घूम कर बेचने वाले फेरीवाले विक्रेताओं का भी सर्वे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दिनांक 8.1. 2021 के टाउन वेंडिंग कमेटी बैठक लिए गए निर्णय के अनुसार प्राप्त डाटा के उपरांत भी यदि पथ विक्रेताओं का आवेदन ऋण हेतु प्राप्त होता है या सर्वे के माध्यम से फुटपाथ विक्रेता पीएम स्वानिधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो वैसे सभी पथ विक्रेताओं का ऋण हेतु आवेदन भरवाया जाएगा एवं ऑनलाइन प्रविष्टि की जाएगी। पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेने हेतु छूटे हुए पथ विक्रेता कार्यालय मानगो नगर निगम से संपर्क करते हुए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में कार्यालय कर्मियों द्वारा मानगो नगर निगम के विभिन्न स्थानों में कैंप लगाकर फुटपाथ विक्रेताओं के आवेदन भरे जाने का सर्वे कार्य आरंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर सीएमएम, सीओ, सीआरपी आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments