आज सिविल सर्जन कार्यालय में जनवरी 2019 से जून 2020 तक जिले में आवश्यक रक्त की पूर्ति करने हेतु लगाए गए रक्तदान शिविर में संगठनों के उत्कृष्ट कार्य हेतु सिवल सर्जन डॉ अरविंद कुमार के द्वारा अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जय हिंद क्लब बरहेट को सर्वाधिक 85 यूनिट रक्त कलेक्ट करने के लिए प्रथम पुरस्कार, रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जैप-9 साहिबगंज मे आयोजित रक्तदान शिविर में 62 यूनिट रक्त कलेक्ट किया गया था। जिसके कारण उन्हें द्वितीय एवं कल्याण समिति संगठन द्वारा बरहरवा में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त कलेक्ट किया गया था।इस उपलब्धि के लिए उन्हें सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार द्वारा तृतीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अलावे मारवाड़ी युवा मोर्चा द्वारा राजमहल में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त, कलेक्ट किया गया था।जानकारी के मुताबिक कुल 15 जगहों पर रक्तदान शिविर लगाया गया था। जिससे जिले में असमय किसी को भी रक्त की आवश्यकता होने पर उन्हें खून दिया जा सकता साथ ही आपातकालीन स्थिति में पर्याप्त रक्त होने के कारण कई लोगों की जान भी बचाई जा सकती है।