रामगढ़: शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले में 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान डब्ल्यूएचओ रांची के डॉ मनोज कुमार द्वारा उपायुक्त श्री संदीप सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपनाए जाने वाली प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों तथा अन्य को डीईसी तथा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जानी है। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिले के अलग-अलग विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर भी पीपीटी के माध्यम से प्रकाश डाला।बैठक के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सिविल सर्जन डॉ साथी घोष को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जल्द से जल्द माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति का गठन करते हुए जल्द से जल्द उसकी बैठक करते हुए संबंधित कार्यवाही जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव को रामगढ़ जिले के प्रमुख चौक चौराहों पर पर्याप्त संख्या में फ्लेक्स एवं होल्डिंग के माध्यम से लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सुशील कुमार को लॉकडाउन ई पाठशाला डीसी रामगढ़ के यूट्यूब चैनल सहित अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए फाइलेरिया उन्मूलन हेतु जागरूकता वीडियो बनाते हुए लोगों को इस संबंध में जागरूक करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में कार्य करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं आदि को कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु चेक लिस्ट का निर्माण कर बिंदुवार सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।