26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - सड़क सुरक्षा से संबंधित सेमिनार का आयोजन

देवघर – सड़क सुरक्षा से संबंधित सेमिनार का आयोजन

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार आज दिनांक 05-02-2021 को जिला परिवहन पदाधिकारी- श्री फिलबीयूस बारला की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा दल द्वारा मधुस्थली विद्यापीठ स्कूल, मधुपुर, देवघर के सभागार में सड़क सुरक्षा से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान Power Point Presentation के माध्यम सेमिनार में मौजूद 10th एवं 10+2 के छात्र/छात्राऐं(100लगभग), प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिकाओं व अन्य को यातायात के नियमों को विस्तार पूर्वक बताया गया।इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान रोड सेफ्टी मैनेजर श्री रविश कुमार द्वारा सबों को सड़क में होने वाले दुर्घटना के कारणों एवं दुर्घटना में नाबालिक बच्चों के द्वारा बाइक चलाने से होने वाले हताहत के बारे में बताया , New MV Amendment Act-2019 के बारे में भी बताया कि इसके तहत अगर कोई भी नाबालिक चालक वाहन चलाते पकड़ा जाता है तो 25000 का जुर्माना एवं 3 साल का कारावास(Guardian) हो सकता है, इसके साथ ही Digilocker एवं M-Pariwahan app के बारे में भी बताया।उक्त सेमिनार में मधुस्थली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर्स ट्रेनिंग के प्राचार्य डॉ. दीपेंद्र नाथ, मधुस्थली इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंसेस के प्रभारी प्राचार्य श्री अमरिस चटर्जी, मधुस्थली विद्यापीठ के प्राचार्य श्री बीतन विस्वास तथा कार्यक्रम के समन्वयक श्री नीलेश कुमार व विभा कुमारी सह दर्जनो अधयापक, कर्मचारी तथा मौजूद छात्रों ने जिला प्रशासन द्वारा स्कूल में इस जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन की काफी सराहना की। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में मधुस्थली विद्यालय प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा के नीलेश कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Most Popular

Recent Comments