13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - मानगो नगर निगम कार्यालय द्वारा कुल पांच स्थानों पर...

पूर्वी सिंघभूम – मानगो नगर निगम कार्यालय द्वारा कुल पांच स्थानों पर पीएम स्वनिधि के तहत कैंप का आयोजन

मानगो नगर निगम कार्यालय द्वारा कुल पांच स्थानों पर पीएम स्वनिधि के तहत कैंप का आयोजन किया गया । उक्त कैंप में प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से पथ विक्रेताओं के आवेदन को ऑनलाइन प्रविष्टि की गई । दाईगुटू, डिमना, एमजीएम के पास, ओल्ड पुरुलिया रोड, गुरुद्वारा बस्ती, दरभंगा डेरी के पास लगभग 100 से अधिक पथ विक्रेताओं के आवेदन को कार्यालय द्वारा जांच उपरांत ऑनलाइन प्रविष्टि कराई गई । गौरतलब है कि ऑनलाइन प्रविष्टि के उपरांत फुटपाथ विक्रेताओं को बैंकों से 10000 का ॠण प्राप्त होगा । इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय द्वारा कैंप का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य के आलोक में पथ विक्रेताओं के सर्वे का कार्य एवं ऑनलाइन प्रविष्टि का कार्य किए जा रहे हैं । विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य के आलोक में 7 फरवरी तक फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वे कर ऑनलाइन प्रविष्टि का कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया । साथ ही बताया गया कि इस योजना से पथ विक्रेताओं को 10000 का लोन प्राप्त कर लॉकडाउन के अवधि के दौरान व्यवसाय में हुए क्षतिपूर्ति में सहयोग मिलेगा ।कैम्प में नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार, सीओ पुष्पा टोप्पो, मनोज खाखा, नंदी पूर्ति, ललिता लंगूरी, सीआरपी मुमताज, गायत्री, होली, उर्मिला, प्रतिमा, रोमानी, शीला, तनुश्री, रूबी, लक्ष्मी, मनोरमा एवं प्रज्ञा केंद्र के कर्मी आदि मौजूद रहे ।

Most Popular

Recent Comments