13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - मुख्यमंत्री पशुधन योजना के संदर्भ में आवश्यक बैठक

पूर्वी सिंघभूम – मुख्यमंत्री पशुधन योजना के संदर्भ में आवश्यक बैठक

घाटशिला प्रखंड अंतर्गत आज प्रखंड सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला श्री कुमार एस अभिनव एवं कार्यकारी समिति श्रीमती हीरामनि मुर्मू एवं अन्य सदस्यों /पदाधिकारियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के संदर्भ में आवश्यक बैठक की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश/ योजना का लाभ लेने के लिए किन-किन दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाना है इसकी जानकारी पशुपालन पदाधिकारी द्वारा दी गई। इस दौरान पूरे प्रखंड स्तर से आवेदन प्राप्त करने की अनुशंसा की गई। इसके अलावा जो व्यक्ति बकरी,मुर्गी,सुकर पालन का प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए हो अथवा मनरेगा से जिनको पशु शेड मिला हुआ हैं ,और अभी पशुपालन उनके द्वारा किया जा रहा हैं उन्हें इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। सभी सुपात्र आवेदकों के पास जाति प्रमाण पत्र एवं निवासी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। बकरी,मुर्गी, सुकर पालन हेतु यदि कोई आवेदक आवेदन जमा करते है ,जिसके पास पशु शेड नहीं है ,तो सर्वप्रथम यह पुष्टि कर ली जानी है की उक्त आवेदक के पास पशु शेड निर्माण हेतु भूमि पर्याप्त है या नहीं।एस योजना के तहत पशु शेड का निर्माण मनरेगा द्वारा की जानी है। गव्य विकास हेतु वैसे महिला आवेदक जो असहाय ,निसंतान अथवा परित्यक्ता हो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान पशुपालन पदाधिकारी श्री शंकर सिंह ,नवनियुक्त परीक्षमान उप समाहर्ता सुश्री चंचला कुमारी ,प्रखंड पर्यवेक्षक बबलू सोरेन,जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, पूर्णिमा कर्मकार उपस्थित रहे।

Most Popular

Recent Comments