झालसा के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा रविन्द्र भवन, साक्ची में जिला स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया, साथ ही सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी शिविर आयोजित किए गए । शिविर के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार के कुल 64 योजनाओं के 1,85,785 लाभुकों के बीच 559 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया । जिला स्तरीय शिविर के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री मनोज प्रसाद रहे । कार्यक्रम में प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय श्री नीरज श्रीवास्तव, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन, उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, उपाध्यक्ष- राज्य बार काउंसिल श्री राजेश शुक्ला, अध्यक्ष- जिला बार एसोसिएशन श्री लाला अजीत अंबष्ठा, सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री नीतीश निलेश सांगा तथा न्यायपालिका एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए । शिविर का विधिवत शुभारंभ विभिन्न योजनाओं के लाभुकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । मौके पर सांकेतिक रूप से विभिन्न योजनाओं के कुछ लाभुकों के बीच मंच पर परिसंपत्ति का वितरण किया गया साथ ही नौनिहालों को अन्न प्राशन कराया गया । इस दौरान 10 ट्रांसजेंडर को राशन कार्ड से आच्छादित करते हुए 10-10 किलो राशन उपलब्ध कराया गया साथ ही नए राशन कार्ड के लिए 11 ट्रांसजेंडर का आवेदन प्राप्त किया गया । शिविर में शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, श्रम, सामाजिक सुरक्षा एवं समाज कल्याण, कृषि, आपूर्ति, जेएसएलपीएस व नगर विकास विभाग आदि के स्टॉल लगाकर सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लाभुकों को दी गई तथा केन्द्रीय कारा घाघीडीह के स्टॉल में जेल के कैदियों द्वारा बनाए गए आकर्षक पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई जिसे सभी लोगों ने खूब सराहा । वहीं आधार पंजीकरण शिविर में कुल 61 में से 34 लोगों का इनरोलमेंट, 27 लोगों का आधार अपडेट किया गया जिसमें ज्यादा संख्या बच्चों एवं बुजुर्गों की रही, 11 ट्रांसजेंडर का आधार कार्ड भी अपडेट किया गया । ————————–प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री मनोज प्रसाद ने शिविर में उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर का आयोजन सिर्फ जागरूक करना नहीं बल्कि आपलोगों को सशक्त करना भी है । उन्होने कहा कि लोग न्यायपालिका का मतलब समझते थे कि कोर्ट जाना है, लेकिन अब न्याय की परिभाषा विस्तृत हो गई है । आप अपने अधिकार को जानें तथा आपको अपना अधिकार प्राप्त हो इसे सुनिश्चित करने के लिए न्यायपालिका आपके बीच है । लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए अलग-अलग जगह नहीं जाना पड़े इस उद्देश्य से न्यायपालिका एवं कार्यपालिका के लोग यहां उपस्थित हैं ताकि एक स्थान पर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को समग्र रूप से लाभान्वित किया जा सके ।उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार ने कहा कि भारत के सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त है परन्तु कुछ वर्ग इसका लाभ नहीं ले पाते हैं, वैसे उपेक्षित वर्ग को इस शिविर के माध्यम से लाभ पहुंचाना है । उन्होने कहा कि राज्य भर में झालसा के मार्गदर्शन में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन जिला एवं प्रखंड स्तर पर किया गया है । वहीं पूरे राज्य में पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे ज्यादा लाभुकों को इस शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है । उपायुक्त ने कहा कि नागरिक अपने अधिकार से वंचित ना हों इसे सुनिश्चित करने का प्रयास है । उन्होने बताया कि कोरोना काल में कई सेवाएं शिथिल थीं जो अब वापस पटरी पर लौट रही हैं । चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के बाद फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण सुचारू रूप से जिला प्रशासन द्वारा संचालित किया जा रहा है वहीं सरकार के निर्देशानुसार तीसरे चरण में 50 से ज्यादा वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जाना है । उन्होने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्यन में जिले की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि जिले के समग्र विकास हेतु जिला प्रशासन तत्पर है । वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन ने कहा कि सुदूरवर्ती इलाकों में लोग जानकारी नहीं रहने के कारण कानून के संरक्षण से बाहर रहते हैं। उन्होने कहा कि संविधान ने क्या हक दिया है, इसे जानना जरूरी है ताकि हम उसे प्राप्त कर सकें । अन्याय के विरूद्ध लड़कर न्याय कैसे लें सकते हैं इसकी जानकारी होना जरूरी है तभी हम सशक्त महसूस कर सकेंगे । वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्रिमिनल, लेबर, फैमिली, प्रॉपर्टी के अतिरिक्त भी कई पैमाने हैं न्याय के जैसे अमुक योजना का लाभ के लिए किस कार्यालय से संपर्क करना है, सरकार हमारे लिए क्या-क्या योजनायें चला रही हैं तथा उसका लाभ कैसे प्राप्त हो सकेगा ये सब भी जानना जरूरी है । कार्यक्रम में राज्य बार काउंसिल के उपाध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री लाला अजीत अंबष्ठा व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री नीतीश निलेश सांगा ने भी अपने विचार रखे । शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभान्वित किए गए लाभुकों की संख्या निम्नवत है-JSLPS1. महिला स्वयं सहायता समूह को चक्रिय निधि का वितरण- 1206 लाभुक2. महिला स्वयं सहायता समूह को सूक्ष्म ऋण का वितरण- 33048 लाभुक3. महिला उत्पादक समूहों को Startup Cost का वितरण- 568 लाभुक4. महिला उत्पादक समूहों को उच्च मूल्य कृषि उत्पादन हेतु सहयोग राशि का वितरण- 4207 लाभुक5. महिला उत्पादक समूहों को मुर्गी पालन हेतु सहयोग राशि का वितरण- 39 लाभुक6. उत्पादक समूह के सदस्यों को लेमन ग्रास खेती हेतु राशि का वितरण- 135 लाभुक7. सोलर आधारित लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम हेतु राशि का वितरण- 931 लाभुक8. उत्पादक समूह के सदस्यों को मत्स्य पालन हेतु राशि का वितरण- 77 लाभुक9. महिला स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज- 3949 लाभुकग्रामीण विकास विभाग1. पीएम आवास (ग्रामीण)- 1200 लाभुक2. मनरेगा के तहत नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना- 800 लाभुक3. मनरेगा के तहत दीदी बाड़ी योजना- 7613 लाभुक 4. मनरेगा के तहत पोटो हो खेल विकास योजना- 5 लाभुक5. मनरेगा के तहत सोक पीट- 34976 लाभुक6. मनरेगा के तहत सिंचाई कुआं- 42 लाभुक7. मनरेगा के तहत तालाब- 4 लाभुक8. मनरेगा के तहत डोभा- 1009. मनरेगा के तहत कंपोस्ट पीट- 457 लाभुक10. मनरेगा के तहत वर्षा जल संग्रहण- 51 लाभुककृषि विभाग1. एन.एफ.एस.एम योजनान्तर्गत पंपसेट का वितरण- 502. एन.एफ.एस.एम योजनान्तर्गत स्प्रेयर का वितरण- 153. एन.एफ.एस.एम योजनान्तर्गत सरसों बीज का वितरण- 197354. बीजीआरआई योजनान्तर्गत गेहूं बीज का वितरण- 425 5. बीजीआरआई योजनान्तर्गत चना बीज का वितरण- 8156. तालाब एवं जलाशय मत्स्य योजना के तहत जाल का वितरण- 10नगर विकास विभाग1. DAY-NULM के तहत सिलाई मशीन-एसब्रॉयडरी मशीन एवं किट का वितरण- 5 लाभुक2. DAY-NULM के तहत ब्यूटी एवं हेयर स्टायलिंग किट- 5 लाभुक3. DAY-NULM के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को चक्रिय निधि का अनुदान- 59 लाभुक4. DAY-NULM के तहत SEP-1 स्वीकृति/डिस्बर्स पत्र का वितरण- 8 लाभुक5. DAY-NULM के तहत क्रेडिट लिंकेज/स्वीकृति/डिस्बर्स पत्र का वितरण- 1 लाभुकश्रम विभाग1. झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधित मजदूर- 1682 लाभुक2. झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा के तहत निबंधित मजदूर- 12002 लाभुक3. श्रमिक औजार किट का वितरण- 266 लाभुक4. साइकिल सहायता योजना- 26 लाभुक5. अंत्येष्टि सहायता योजना- 3 लाभुक6. श्रमिकों को सेफ्टी किट का वितरण- 475 लाभुक7. छात्रवृत्ति सहायता योजना- 414 लाभुक8. मृत्यु दुर्घटना सहायता योजना- 3 लाभुक9. पेंशन योजना- 15 लाभुक10. पारिवारिक पेंशन योजना- 24 लाभुक11. मातृत्व प्रसुविधा योजना- 89 लाभुक समाज कल्याण विभाग1. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना- 4749 लाभुक2. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना- 55 लाभुक 3. कन्यादान योजना- 157 लाभुकउद्योग विभाग1. PMEGP अंतर्गत ऋण वितरण- 41 लाभुक कल्याण विभाग1. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं संशोधित नियम 2016 के अंतर्गत सहायता अनुदान- 6 लाभुक 2. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वैधिक सहायता के अंतर्गत सहायता अनुदान- 6 लाभुक3. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति को चिकित्सा सहायता के अंतर्गत अनुदान- 12 लाभुक 4. वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत वन भूमि पट्टा का वितरण- 303 लाभुकसामाजिक सुरक्षा विभाग 1. नये पेंशन पत्र का वितरण- लाभुक 386 बैंक1. कृषि ऋण (crp+term loan) का वितरण- लाभुक 214042. Education Loan- लाभुक 683. Housing loan- लाभुक 1424. Personal loan- लाभुक 2817 5. मुद्रा ऋण का वितरण- लाभुक 29786. किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण- लाभुक 86207. मत्स्य पालन हेतु ऋण- लाभुक 988. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत ऋण वितरण- लाभुक 2402 9. गव्य- लाभुक 101 आपूर्ति विभाग1. नये ग्रीन राशन कार्ड का वितरण- लाभुक 5000स्वास्थ्य विभाग1. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत असाध्य रोग के इलाज हेतु अनुदान- लाभुक 2762. जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को अनुदान- लाभुक 88423. परिवार कल्याण योजना के तहत महिला बंध्याकरण हेतु अनुदान- लाभुक 1776 विधि 1. झारखंड विक्टिम कंपनसेशन स्किम के अंतर्गत पीड़ित आश्रित को भुगतान की जाने वाली राशि- 11 लाभुक इस अवसर पर अपर उपायुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री सौरव सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी श्री अजय कुमार, डीसीएलआर श्री रविन्द्र गगरई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता श्रीमती सविता टोपनो, कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद श्री जे.पी यादव, मानगो नगर निगम श्री दीपक सहाय व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।