13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomePoliticsबेरमो विधानसभा उप चुनाव को लेकर बोकारो जिला प्रशासन तैयारी में जुटा

बेरमो विधानसभा उप चुनाव को लेकर बोकारो जिला प्रशासन तैयारी में जुटा

बोकारो :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार के निर्देश पर 35-बेरमो विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव को लेकर EVM एवं VVPAT का फस्ट लेवल चेकिंग (FLC) प्रशिक्षण कार्यक्रम अपर समाहर्ता श्री विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपयोग होने वाले EVM एवं VVPAT को का डाटा को क्लीन कैसे होता है तथा व्रजगृह से ईवीएम-वीवीपैट मशीनों किन सवधनियों के साथ बाहर लाने है उसकी जानकारी सबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को दी गई।*■ घोषणा से पूर्व सारी तैयारी पूर्ण कर ले-*जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार ने कहा कि उप चुनाव की घोषणा अभी तक निर्वाचन आयोग द्वारा नहीं किया गया। पदाधिकारी एवं कर्मी घोषणा से पूर्व सारी तैयारी पूर्ण कर ले ताकि स्वच्छ वातावरण में चुनाव कराया जा सके। उन्होंने बताया कि 35-बेरमो विधानसभा उप चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अनुमण्डल पदाधिकारी बेरमो, तेनुघाट एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेरमो व अंचल अधिकारी बेरमो को बनाया जा सकता है।*ज्ञात हो कि-*मशीनों को फस्ट लेवल चेकिंग करने के दौरान इसमे राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ-साथ मास्टर ट्रेनर भी उपस्थित रहते है। ताकि यदि कुछ इंजीनियरो से कुछ जानकारी लेने चाहते है तो उन्हें दिया जा सके। एम-3 मॉडल नई EVM एवं VVPAT पूर्णतया सुरक्षित है। उच्च तकनीकी से बने होने के कारण इसमे किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नही जा सकती है।*निदेशक डीपीएलआर श्री पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री रविशंकर मिश्रा सहित प्रशिक्षक कोषांग के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।*

Most Popular

Recent Comments