13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjबिना एंट्री पास ज़िले में नहीं मिलेगा बाहरी राज्यों से आने वाले...

बिना एंट्री पास ज़िले में नहीं मिलेगा बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को प्रवेश

राजमहल – अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल श्री कर्ण सत्यार्थी ने आज बरहरवा प्रखंड के बरारी चेकनाका का निरीक्षण किया । यह बरारी चेकपोस्ट झारखंड की सीमा को बंगाल से जोड़ता है तथा यहां से संक्रमित मरीज़ों के ज़िले में आने की संभावना रहती है।इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राजहमल श्री सत्यार्थी ने बरारी चेक नाका का निरीक्षण करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस कर्मियों को 24 घण्टे हर आने जाने वाले व्यक्ति तथा वाहनों की कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया।उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि बिना एंट्री पास के किसी भी वाहन को सीमा में प्रवेश न करने दें तथा पास की चेकिंग अवश्य करें।एसडीओ श्री सत्यार्थी ने कहा प्रत्येक व्यक्ति एवं गाड़ी का बायोडाटा तैयार किया जाए साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की प्राथमिक जांच थर्मल स्कैनर से बॉर्डर पर ही सुनिश्चित की जाए।निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहरवा समीर अल्फ्रेड मुर्मू , पुलिस कर्मी, मजिस्ट्रेट एवं अन्य उपस्थित थे।★आम जनों से विशेष अपील – किसी भी अफवाहों पर ध्यान ना दें। सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइज़र का नियमतः प्रयोग करें।लोग घरों में रहें जिला प्रशासन आपकी मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है ।घर मे रहे , सुरक्षित रहे ।। अनावश्यक बाहर न निकले ।।

Most Popular

Recent Comments