गिरिडीह एसपी अमित रेणु के निर्देश पर अहिल्यापुर पुलिस ने लॉटरी के नाम पर भोले भाले लोगों को लालच देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले पांच शातिरों को किया गिरफ्तार । 1 करोड़ 80 लाख उगाही की थी योजना, इन लोगों के पास से पुलिस ने एक स्कार्पियो कार, एक अल्टो कार, 7500 टिकट, 7500 ₹. नकद प्राप्ति रसीद, 18890₹.नकद, 6 मोबाइल फोन, 30 पिस लॉटरी का बेनर और 6 बैग को किया बरामद । गिरफ्तार लोगों में देवानंद कुमार बगोदर बस पड़ाव देव प्रेम नाम की इलेक्ट्रॉनिक दुकान और हरिहरधाम रोड स्थित देव प्रेम नाम के नर्सिंग होम और देवानंद का सगा भाई मनीष कुमार, भुनेश्वर मंडल (मंडल झटका मीठ दुकान), उज्जवल गुप्ता उर्फ बिट्टू और सुरेश मंडल को किया गया गिरफ्तार । इस बाबत पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया में कुछ लोगों एक स्कार्पियो एक आल्टो कार कार से पहुंचे और लोगों को लॉटरी के नाम पर ठगी का बना रहे थे शिकार, मामले की जानकारी गिरिडीह के एसपी अमित रेणू को दी गई, इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का किया गया गठन, चिकसोरिया में की गई छापामारी, पुलिस की टीम को देखते हुए सभी लगे भागने, जिसके बाद पुलिस ने सभी को खदेड़ कर लिया पकड़, जांच पड़ताल के क्रम में युवकों के पास से देवप्रेम कस्टमर बेनीफिट नाम की लॉटरी की गई जब्त, उक्त युवकों से जब पूछताछ की गई तो किसी ने कोई कागजात नहीं किया प्रस्तुत, जिसके बाद सभी को किया गया गिरफ्तार ।