37.1 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025
HomeUncategorizedधनबाद - नाबालिग लड़कियों ने आपस में रचाई शादी

धनबाद – नाबालिग लड़कियों ने आपस में रचाई शादी

दो सहेलियों ने आपस में शादी रचा ली। दोनों सरायढेला थाना क्षेत्र की रहने वाली है। लेकिन इनके साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि ये दोनों ही अभी नाबालिग है। एक की उम्र 14 साल है जो खुद को पति बताती है और दूसरे की उम्र महज 13 साल है जो खुद को पत्नी बता रही है। दोनों ने बताया कि वे दोनों बचपन से ही एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं और अब एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं। और कुछ दिनों पहले ही एक मंदिर में जा कर दोनों ने शादी कर ली है और अब पास के ही एक झोपड़ी में रह रहे हैं। इस मामले में किसी से भी उनको मदद नहीं मिल रही थी। इसलिए अब वो दोनों अपने-अपने घर आ गयी हैं। परिवार के लोगों ने इन दोनों को सरायढेला थाना के हवाले किया। जहां से दोनों को धनबाद महिला थाने के हवाले कर दिया। 14 वर्षीय लड़की ने मीडिया के हर सवालों का बेबाकी से जवाब दिया है और कहा अभी हम दोनों नाबालिग हैं। जब हम बालिग हो जाएंगे तो मैं अपनी पत्नी को उसके घर से ले आएंगे और अपने साथ ही रखेंगे। उसने यह भी कहा है कि अगर इस बीच मेरी पत्नी को किसी भी तरह की दिक्कत किसी ने दी तो मैं उसे अपने घर ले आऊंगा।
News Source : – Dhanbad mirror

Most Popular

Recent Comments