सिमडेगा इडी की टीम ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का की थाना टोली और सदर थाना के सामने आलीशान भवन व कमर्शियल बिल्डिंग पर छापामारी कर जब्त किया।इडी की टीम ने गुरुवार को पूर्व मंत्री एनोस एक्का की थाना टोली स्थित जमीन प्लाट संख्या 5088 खाता नंबर 236 जिसमें 0.22 एकड़ जमीन पर नोटिस बोर्ड चिपकाया। बोर्ड के अनुसार यह संपत्ति आय से अधिक संपति मामले में जब्त की गई है। हालांकि नोटिस के बावजूद अभी तक जमीन का गेट खुला है। इसपर कोई सील नहीं की गई है। वहीं इडी ने सदर थाना के सामने प्लाट नंबर 681 में एनोस एक्का की अपार्टमेंट पर भी नोटिस चिपका कर जब्त किया है। हालांकि यहां भी दुकानें पूर्ववत खुली रही है ।गौरतलब है कि पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व से मामला चल रहा है। इस मामले में एनोस को सजा भी हुआ है। इडी ने इससे पूर्व भी एनोस एक्का की कई संपत्तियों को जब्त किया है। News Source :- Jharkhand Mirror