18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuडालटनगंज शहर के पुराने सरकारी बस स्टैंड परिसर में अतिक्रमण हटाओ अभियान...

डालटनगंज शहर के पुराने सरकारी बस स्टैंड परिसर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन के नेतृत्व में डालटनगंज शहर के पुराने सरकारी बस स्टैंड परिसर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।इस दौरान परिसर से कई अतिक्रमणकारियों को हटाया गया साथ ही अवैध रूप से संचालित संस्थानों को खाली कराया गया।इस दौरान अतिक्रमणकारी अपने-अपने सामानों के साथ इधर-उधर भागते नजर आये।इस दौरान सदर अंचलाधिकारी राम नरेश सोनी ने अतिक्रमणकारियों से भविष्य में अतिक्रमण न करने की कड़ी चेतावनी दी।अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन एवं सदर अंचलाधिकारी राम नरेश सोनी के अलावा मेदनीनगर निगम के पदाधिकारी, ट्रैफिक प्रभारी रुद्रानंद सरस, सहित दर्जनों पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Most Popular

Recent Comments