राँची : राँची स्थायीकरण तथा वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलनरत पारा शिक्षक अब 10 फरवरी को सीएम आवास का घेराव नहीं करेंगे। पारा शिक्षकों ने बजट सत्र शुरू होने की पूर्व संध्या तक अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने रविवार को मंत्री जगरनाथ महतो की अपील के बाद यह निर्णय लिया। दरअसल, चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे मंत्री जगरनाथ ने रविवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेताओं से फोन पर बात की।इस क्रम में उन्होंने पारा शिक्षकों से आंदोलन वापस लेने की अपील की। उन्होंने पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया कि झारखंड लौटने के बाद पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद सबसे पहले वे उनकी मांगों पर कार्रवाई करेंगे। कहा कि पारा शिक्षकों के स्थायीकरण तथा वेतनमान पर वे शुरू से ही सक्रिय रहे हैं। इस बीच कोरोना संक्रमित होने तथा गंभीर रूप से बीमार होने के कारण ही इसमें देरी हुई।मंत्री की अपील पर पारा शिक्षकों ने 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष प्रस्तावित वादा पूरा करो प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने रविवार को यह भी निर्णय लिया कि मंत्री के झारखंड लौटते ही राज्य इकाई उनसे मुलाकात कर एक-एक समस्याओं पर चर्चा करेगी। उनसे मुलाकात के बाद मोर्चा की राज्य इकाई की बैठक आहूत कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इसके तहत आवश्यकतानुसार बजट सत्र के क्रम में प्रदर्शन और घेराव आदि की तैयारी की जाएगी।