30.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त की अध्यक्षता में रूर्बन मिशन एवं अन्य योजना की...

खूंटी – उपायुक्त की अध्यक्षता में रूर्बन मिशन एवं अन्य योजना की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में रूर्बन मिशन एवं योजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने रूर्बन मिशन एवं अन्य योजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा- निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने स्वच्छता, आर्थिक गतिविधियों से जुड़ा कौशल विकास प्रशिक्षण, लघु कुटीर उद्योग, तेजस्विनी परियोजना और संबद्ध गतिविधियां यथा शिक्षा, पर्यटन को प्रोत्साहन, खेल, सामाजिक संरचना, समाज कल्याण सहित अन्य कार्यों, सुविधाओं एवं योजनाओं के सफल क्रियान्वयन करते हुए आमजनों को सुविधानुसार ससमय पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए।

Most Popular

Recent Comments