पलामू जिले में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की ओर से जल जीवन मिशन के तहत जिलास्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजनपेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की योजना जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक पलामू जिले के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिलेगा। Functional House hold Tap Connection(FHTC/कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन) मुहैया कराया जा रहा है। जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु सामूहिक जनसहभागिता जरूरी है। आम लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की जनसहभागिता से योजना सफल होगी। जिला स्तर पर सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जल जीवन मिशन के विषय में समुचित जानकारी दी जायेगी,ताकि ग्रामीण इसका बेहतर लाभ उठा सकें। हर घर में नल से जल मिलेगा तो लोगों को लाभ होगा। यह बातें पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन ने कही। वे आज जल जीवन मिशन के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में बोल रहे थे। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की ओर से कार्यशाला का आयोजन होटल क्राउन प्लाजा में किया गया। उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिकता के तहत स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक भवन आदि अन्य सरकारी भवनों में नल से जल उपलब्ध कराया जाना है। नल से जल उपलब्ध कराने को लेकर उन्होंने जिले के पदाधिकारियों को जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने, लक्ष्य को पूरा करने की बातें कही, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध हो सके। पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत नल से जल पहुंचाना केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। सभी लोगों को मिलकर इसे धरातल पर उतारना है। यह योजना आमजनों के लिए वरदान साबित होगा उन्होंने कहा कि आम जनों को शुद्ध पेयजल मिलेगा, तो बीमारियां दूर होगी। इसलिए दृढ़ संकल्प के साथ योजना को धरातल पर उतारें। मानवतापूर्ण दृष्टिकोण रखते हुए केन्द्र की सभी योजनाओं में पलामू को देशभर में अव्वल करायें। जिला परिषद की कार्यकारी अध्यक्ष प्रभा देवी ने कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना सब कुछ अधूरा है। जल जीवन मिशन के बारे में गांव, पंचायत, टोला स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि नल से जल देने की योजना का सपना साकार हो सके। उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने कन्वर्जन के बारे में बताया। विभिन्न विभागों की सहभागिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को जिम्मेदारी पूर्ण तरीकों से कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नल से जल देना सरकार का महत्वपूर्ण योजना है। सभी की सहभागिता से इस महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है। अधीक्षण अभियंता सदानंद मंडल ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना का लक्ष्य वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम में हर परिवार को नियमित आधार पर पर्याप्त मात्रा और निर्धारित गुणवत्ता वाले पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। इस मिशन के तहत जलापूर्ति प्रणालियों का निर्माण, कार्य प्रबंधन, संचालन तथा उनके रखरखाव के लिए पंचायत तथा उसके समितियों के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। ग्राम, समुदाय में जल जीवन मिशन के प्रति अपनत्व की भावना उत्पन्न कराना होगा, क्योंकि ग्रामीण समुदाय और उसमें शामिल लोग ही इस मिशन के केंद्र में हैं। जल गुणवत्ता के राज्य समन्वयक निरुपम नाथ ने पानी की हर बूंद को बचाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जल नहीं तो जीवन नहीं। स्वच्छ भारत की उपलब्धियों के लिए जल जीवन मिशन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने वीडियो क्लिप के माध्यम से जल जीवन मिशन के उद्देश्यों की जानकारी दी। साथ ही शुद्ध पेयजल के विभिन्न पहलुओं और नल से जल देने की योजना में जन जागरूकता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन करते हुए जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक अश्विनी पांडेय ने पानी ही एक ऐसी चीज है, जिसके बिना एक पल भी नहीं रहा जा सकता। इसलिए पानी बचाना हम सब का कर्तव्य है। हर घर को नल से जल पहुंचाने की योजना में जन सहभागिता जरूरी है। इसलिए सभी को मिलकर समन्वय के साथ कार्य करना है। पानी बचाने के लिए दिलायी गयी यह शपथउपायुक्त श्री शशि रंजन ने कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों को पानी बचाने एवं उसके विवेकशील व समुचित उपयोग करने, पानी के हर एक बूंद का संचयन करने, कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने में सहयोग करने, पानी को एक अनमोल संपदा मानते हुए इसका उपयोग करने, अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी पानी के विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करने आदि से संबंधित शपथ दिलायी। कार्यक्रम में छतरपुर विधायक पुष्पा देवी, प्रशिक्षु आईएएस दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सांसद प्रतिनिधि एवं हुसैनाबाद एवं विश्रामपुर के माननीय विधायक के प्रतिनिधि, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम विमलेश शुक्ला, जल गुणवत्ता के जिला समन्वयक अवधेश कुमार पांडेय, विपलव शंकर देव, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सोशल मोबलाइजर आदि उपस्थित थे।