रामगढ़: सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व में हुए जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों एवं उनके प्रति हुए कार्यों की समीक्षा की।इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सीसीएल, टाटा सहित अन्य खनन क्षेत्रों से संबंधित प्रतिनिधियों से वर्तमान में चल रहे खनन कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में खनन का कार्य पूरा हो गया है उसे अनिवार्य रूप से बंद करना सुनिश्चित करें। अगर कुछ जगहों पर अब तक वैसे क्षेत्रों को बंद नहीं किया गया है तो उसे भी जल्द से जल्द बंद करना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में कैटेगरी 1 से संबंधित बालू खनन क्षेत्रों की सूची चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द जिला खनन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को संबंधित बालू खनन क्षेत्रों को कैटेगरी 1 में चिन्हित कराने हेतु अनुसंशा राज्य स्तर पर भेजने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जिला खनन पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी अंचल अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सीसीएल टाटा एवं अन्य खनन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।