रामगढ़: सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क कार्यालय रामगढ़ द्वारा विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में सोमवार को रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखण्ड अन्तर्गत बीचा, लेम, लबगा एवं बुधबाजार दो तल्ला, दुलमी प्रखण्ड अन्तर्गत पोटमदगा, हरहदकण्डेर, सोसो एवं कुसुम्भा, गोला प्रखण्ड अन्तर्गत संग्रामपुर एवं हुल्लु, माण्डू प्रखण्ड अन्तर्गत नावडीह, चैनपुर, सोनडीहा एवं मदवा, चितरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत बड़कीपोना एवं जान्हे, रामगढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत दोहाकातु एवं लोलो में जिले के विभिन्न कला दलों के द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना, धान अधिप्राप्ति हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया, तंबाकू नियंत्रण एवं तंबाकू के इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधित दुष्परिणामों आदि के प्रति जागरूक किया गया।