18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedगिरिडीह - बीईईओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, जताई नाराजगी

गिरिडीह – बीईईओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, जताई नाराजगी

जमुआ के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता ने जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय कारोडीह व उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुम्मा का औचक निरीक्षण किया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कारोडीह में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें अंशकालिक शिक्षिका गुंजन कुमारी और अंशकालिक शिक्षक परवेज आलम अनुपस्थित पाए गए। उक्त विद्यालय में दसवीं कक्षा में नामांकित 82 छात्राओं में 60 एवं 12वीं कक्षा में नामांकित 47 छात्राओं में 27 अध्यनरत थीं । वर्ग संचालन के दौरान कोविड-19 के आवश्यक निर्देशों का पालन किया जा रहा था। इसके पश्चात बीईईओ ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुम्मा का निरीक्षण किया। वहां नामांकित 137 छात्रों में महज 14 छात्र ही उपस्थित थे। छात्रों की अनुपस्थिति को लेकर पदाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और शिक्षकों को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने छात्रों को गणित का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के सर्वब्यापिकरण में सामुदायिक सहभागिता की प्रबल आवश्यकता है। शिक्षकों के साथ एस एम डी सी अपनी जवाबदेही का निर्वहन करना सुनिश्चित करें तभी विद्यालय का सुप्रबंधन से सुसंचालन होगा। News Source Giridih updates

Most Popular

Recent Comments