अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर के द्वारा रांची विश्वविद्यालय से रांची के स्थानीय अल्बर्ट एक्का चौक तक झारखंड सरकार द्वारा नियोजन नीति को निरस्त कर 1जून 2018 से अभी तक कि सभी नौकरी का विज्ञापन रद्द कर तथा परीक्षा पास हुए अभ्यार्थियों का नियुक्ति पत्र रोकने एवम परीक्षा रद्द करने के तथा इससे अभ्यर्थियों का जो आवेदन शुल्क जो कि 65 करोड़ गबन करने , अभ्यर्थियों की उम्र सीमा खत्म हुई उसके विरोध में आज युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली झारखंड सरकार के विरुद्ध रांची विश्वविद्यालय से अल्बर्ट एक्का चौक तक मार्च कर झारखंड सरकार का पुतला दहन किया गया।मौके पर अभाविप रांची महानगर मंत्री दुर्गेश कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से नियोजन नीति निरस्त कर लाखों अभ्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका कर खिलवाड़ करने का कार्य किया है, अभाविप वैसे सभी अभ्यर्थियों के साथ है व उनके हितों में जल्द ही चरणबद्ध आंदोलन करने की तैयारी में है, वर्तमान की सरकार अभ्यार्थियों की विरोधी है।मौके पर राष्ट्रीय मंत्री विनीता इंदवार जी, प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला जी, प्रदेश कार्यालय मंत्री अनिकेत अमन जी, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी रोहित दुबे,राँची महानगर मंत्री दुर्गेश कुमार ,अनुराधा कुमारी, पल्लवी गाड़ी, मासूम पांडे अनिकेत सिंह अंकित कुमार ऋषभतिवारी, ऋषभ सिंह, अमर सिंह, श्रीकांत, सौरब ठाकुर, आसुतोष द्विवेदी, कामाख्या, शिवम सिन्हा ,सोनू ,रवि, शुभम पुरोहित, रिपुंजय धर दुबे, शिवम सिन्हा, अमित दुबे, नीरज कुमार, गौरव सिंह, सौरभ जयसवाल, अभिषेक वर्मा, शशिकांत इत्यादि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।