बरही (हजारीबाग):* बरही थाना अंतर्गत केदारूत ग्राम निवासी उषा देवी (पति विनोद रावीदास) से एक उच्चके ने 22,000 रुपये लेकर सभी के आंखों के सामने से भाग गया। बताया जाता है कि महिला अपने नाबालिक पुत्र के साथ बरही धनबाद रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 27 हजार की राशि निकासी की। बैंक से रुपए निकासी के बाद वह बैंक के बरामदे में ही पैसे गिन रहा थी। इसी दौरान एक उचक्के ने उसे झांसा देते हुए कहा कि उसे फ्लिप किए हुए रुपये की जरूरत है। उसके बाद वाह रुपए का अदला बदली के नाम पर 22 हजार लेकर वाह भाग खड़ा हुआ । दौड़ के क्रम में महिला व उसके पुत्र उसका पीछा किया, किंतु तब तक वहां से भाग खड़ा हो गया। उचक्के का करतूत बैंक में लगे कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।।