13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - डीएलसी की बैठक आयोजित की गयी

पूर्वी सिंघभूम – डीएलसी की बैठक आयोजित की गयी

उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन अंतर्गत डीएलसी की बैठक आयोजित की गयी। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी सम्बंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि धरमबहाल रुर्बन क्लस्टर के अंतर्गत धरमबहाल और कशीदा पंचायत में चल रही सभी योजनाओ की सूचि कार्यालय को समर्पित करे । पशुपालन विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान विकास योजना अंतर्गत किसानों को पंजीकृत किया जाना है जो की 13 फ़रवरी 2021 तक पूरी करनी है। इस संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि घाटशिला प्रखंड के धरमबहाल एवं काशिदा पंचायत के पंजीकृत किसानो की सूची कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे। सीएससी प्रबंधक द्वारा बताया गया कि Wifi Chaupal in Panchayat Bhawan और Installation of Bharat Net in Panchayat Bhawan योजना के अंतर्गत मशीन का इंस्टालेशन का कार्य हो गया है परन्तु ऑप्टिकल फाइबर की समस्या की वजह से चालू नहीं किया जा सका है, जिस पर उप विकास आयुक्त के द्वारा जल्द से जल्द कार्य चालू करने का निर्देश दिया गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि योजना Piped Water Supply Through Major Water Scheme का कार्य अगले महीने से चालू हो जायेगा । उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि चापानल मरम्म्ती का कार्य सभी पंचायतों मे अनिवार्य रूप से कराया जाये । एसबीएम – जी जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया की सामुदायिक शौचालय को भी जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए ।

Most Popular

Recent Comments