18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह - कोविड-19 सुरक्षा मानकों का रखा जाएगा विशेष रूप से ख्याल...

गिरिडीह – कोविड-19 सुरक्षा मानकों का रखा जाएगा विशेष रूप से ख्याल – सिविल सर्जन

इसके अलावे सिविल सर्जन डॉ सिद्धार्थ सान्याल द्वारा अल्बेण्डाजोल की खुराक के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया की 1 से 2 वर्ष तक के बच्चे अल्बेण्डाजोल की आधी गोली को पूरी तरह चम्मच से चूर कर, स्वच्छ पानी में मिलाकर ही चम्मच से पिलाना है, 2 से 3 वर्ष तक के बच्चे पूरी 1 गोली (चूरकर पानी के साथ) और 3 से 19 वर्ष तक के बच्चे पूरी 1 गोली (चबाकर पानी के साथ) खांए।ऐसे में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 हेतु जारी किये गये सभी प्रोटोकॉल/दिशा-निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क, ग्लब्स का उपयोग, व्यक्तिगत स्वच्छता इत्यादि का पालन करना सुनिश्चित करेंगी। यदि किसी घर में कोविड-19 मरीज के होने की वजह से उस घर के बच्चे को दवा नहीं खिलाई जा सकी हो तो वैसे घरों के बच्चों को कोविड-19 मरीज के संक्रमण मुक्त होने के पश्चात दवा खिलाई जाएगी।

Most Popular

Recent Comments