पेट्रोल और डीजल को सरकार ने डीरेगुलेट क्या किया ये बेलगाम हो चुकी हैं, आज लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ीं हैं. आज पेट्रोल और डीजल 30-30 पैसे महंगा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल पहले ही रिकॉर्ड भाव पर बिक रहा है, कीमतें बढ़ने से ये रोजाना ही एक नया ऑल टाइम हाई बना रहा है. मुंबई में भी पेट्रोल 94 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है, डीजल भी महंगाई के नए आसमान पर पहुंच चुका है. ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल उबाल माल रहा है जिसकी वजह से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लग गई है. कच्चा तेल सोमवार को 60 डॉलर के पार चला गया, जो कि जनवरी 2020 के बाद साल का उच्चतम स्तर है. सोमवार को कच्चा तेल 2 परसेंट से ज्यादा बढ़ा तो एक्सपर्ट्स ने अनुमान जताया कि अब ये 61 डॉलर तक भी जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें भविष्य में भी बढ़ सकती हैं. हालांकि अभी क्रूड की कीमतें 58 डॉलर के आस-पास स्थिर हैं ।।