बोकारो:- चास नगर निगम क्षेत्र में लंबे समय से कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है। ऐसी सूचना मिलने पर उपायुक्त श्री मुकेश कुमार ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए नगर निगम के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि चास निगम क्षेत्र में कचरे का उठाव तथा इसका निष्पादन युद्धस्तर पर किया जाना चाहिए ताकि निगम वासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।उपायुक्त ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में चास नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण निगम क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य बाधित था। वर्तमान में नगर निगम प्रशासन तथा जिला प्रशासन की संयुक्त पहल से सफाई कर्मियों की समस्याओं का समाधान कर लिया गया है तथा हाल के दिनों में निगम क्षेत्र में प्रतिदिन कचरे का उठाव किया जा रहा है। वार्ड स्तर पर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर कचरे की उठाओ की पूरी व्यवस्था का निरीक्षण नगर निगम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के आदेश के अनुसार वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है गया है की साफ-सफाई को लेकर विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि अगर आपके क्षेत्रों में लंबे समय से कूड़ा जमा है तथा कचड़े का निष्पादन सही तरीके से नहीं हो रहा है तो आप जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06542 -222111 पर संपर्क कर इसका समाधान करा सकते हैं।