रामगढ़: कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही निर्देश जारी किया गए है कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क लगाए किसी ग्राहक के आने पर ना उसे दुकान के अंदर आने की अनुमति दें और ना ही किसी प्रकार का कोई सामान दे।
इसी क्रम में सोमवार को पतरातू प्रखंड अंतर्गत अंचल अधिकारी श्री निर्भय कुमार एवं एसडीपीओ पतरातु श्री प्रकाश चंद्र महतो के द्वारा बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई इस दौरान लगभग ₹7000 की फाइन वसूली की गई। इसके अलावा चितरपुर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री हुलास महतो के द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडाउन के दौरान जारी प्रोटोकॉल के शत-प्रतिशत अनुपालन का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उनके द्वारा सभी दुकानदारों को दुकान में आने वाले ग्राहकों से संबंधित जानकारी अनिवार्य रूप से संधारित करने एवं बिना मास्क के किसी भी ग्राहक के आने पर उसे दुकान में ना प्रवेश करने देने, किसी प्रकार के सामान ना देने का निर्देश दिया गया।
रामगढ़ – अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है मास्क चेकिंग अभियान
रामगढ़ - अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है मास्क चेकिंग अभियान