15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक सम्पन्न

साहिबगंज – जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक सम्पन्न

साहिबगंज – उप विकास आयुक्त श्री मनोहर मरांडी ने डीआरडीए सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई-सह-चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड की त्रैमासिक बैठक आयोजित की । उप विकास आयुक्त श्री मरांडी ने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई अपने तीनों विंग किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति के द्वारा बच्चों के रखरखाव एवं उन्हें उनके परिजनों तक पहुँचाने में आपसी तालमेल के साथ कार्य करें।उप विकास आयुक्त श्री मरांडी ने कहा कि चाइल्ड ट्रैफिकिंग को रोकना इकाई का प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। साथ ही ऐसे मामलों में पुलिस पदाधिकारियों के साथ आपसी तालमेल बनाकर जल्द से जल्द बच्चों की रिकवरी करे। उप विकास आयुक्त श्री मरांडी ने निर्देश दिया कि प्रखंड बाल संरक्षण इकाई और ग्राम बाल संरक्षण इकाई की भी बैठक क्रमशः प्रखंड विकास पदाधिकारी और ग्राम प्रधान के अध्यक्षता में नियमित रूप से की जानी चाहिए।उन्होंने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बाल संरक्षण से संबंधित नियमित बैठक हेतु एक तिथि निर्धारित कर उनके स्तर से पत्राचार किया जाए।उन्होंने पुलिस के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को भी पत्राचार करने का निर्देश दिया।उप विकास आयुक्त ने कहा कि बाल संरक्षण के नियमों का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि बाल संरक्षण के मामले, नियम और कार्रवाई के बारे में लोगों को जानकारी हो। उन्होंने बाल संरक्षण इकाई से संबंधित सभी पदाधिकारियों के संपर्क नंबर भी फ्लेक्स बोर्ड पर छपाकर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।

Most Popular

Recent Comments