18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCorona Updatesकोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है कोरोना जागरुकता...

कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है कोरोना जागरुकता रथ

रांची ज़िला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है। आज दिनांक 12 जुलाई 2020 को हिंदपीढी क्षेत्र और नामकुम बाजार में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिला जनसंपर्क इकाई रांची से पंजीकृत कला दल भारतीय लोक कल्याण संस्थान के कलाकार द्वारा लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गयी। कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक और गीत के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचा जाए।आपको बताएं कि *प्यार से टोकेंगे कोराना को रोकेंगे* की थीम पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लोगों को बताया कि लॉक डाउन अभी खत्म हुआ है, कोराना का संक्रमण जारी है। इसलिए सामाजिक दूरी बनाए रखें, जब भी घर से निकलें तो मास्क जरूर पहनें। कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना रूपी दानव अपील करता है कि आप सभी अपने सगे संबंधियों को प्यार से टोकें और उन्हें मास्क पहनने को कहें। हम सब मिलकर एक दूसरे को टोकेंगे तभी जाकर रांची को कोरोनामुक्त कर पाएंगे। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया जा रहा है।

Most Popular

Recent Comments