13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeरांची में 75 टन अवैध कोयले के साथ छह गिरफ्तार, तीन ट्रक...

रांची में 75 टन अवैध कोयले के साथ छह गिरफ्तार, तीन ट्रक जब्त

रांची : कोल माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई। कोयला के अवैध कारोबार में लिप्त छह लोग पुलिस के हत्थे चढ़े। तीन 12 चक्के वाले ट्रक को भी पकड़ा गया। साथ ही बरामद किया गया तीनों ट्रकों पर लदा था 25-25 टन अवैध कोयला। फर्जी दस्तावेज भी मिले। बुढ़मू थाना में आरोपियों के खिलाफ कोल माइंस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।*छापामारी टीम का किया गया था गठन*एसएसपी और ग्रामीण एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कोल माफिया अवैध कोयले और फर्जी कागजात के साथ केरेडारी से बचरा-राय से बुढ़मू होते हुए कोयले की सप्लाई रांची और अन्य जगह करते हैं। इसके बाद ग्रामीण एसपी ने बुढ़मू थाना प्रभारी सिद्धेश्वर महथा के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम में एसआई गुलाब सोय, एएसआई संजय कुमार सिंह, हवलदार राजेश टोपनो, सिपाही सुसेन कुमार, सिपाही विवेक कुमार, सिपाही अलविस मुंडा और चालक अजित कुमार सिंह शामिल थे।*तीनों ट्रकों के ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार*टीम ने मंगलवार की सुबह तीन 12 चक्का ट्रक को पकड़ा। इन ट्रकों में कुल 75 टन अवैध कोयला लदा था। तीनों वाहनों के ड्राइवर और खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक-खलासी के नाम हैं विनय कुमार, सुनील कुमार गंझू, मुकेश कुमार गंझू, टिकेश्वर महतो, पवन कुमार मुंडा, कोलेश्वर मुंडा।

Most Popular

Recent Comments