नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं वन प्रमंडल विभाग के सहयोग से कम्युनिकेशन एवं पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत उधवा प्रखंड अंतर्गत स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय श्रीधर के समीप गंगा घाट में जागरूकता संबंधी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। ◆कार्यक्रम का क्या है उद्देश्य…. ? कार्यक्रम का उद्देश्य जलीय जीव के संरक्षण एवं संवर्धन के विषय पर जन समुदाय के बीच वृहद जागरूकता फैलाना है।साथ ही साथ इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को यह बताना है कि जलीय जीव की उपयोगिता क्या है एवं यह हमारे इकोसिस्टम के लिए किस प्रकार लाभकारी है।◆दिलाई गई स्वच्छता शपथ…..।कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूह के दीदी, स्कूली बच्चे एवं आम जनों के बीच स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई गई ।समुदाय के सभी लोगों ने एकजुट होकर यह शपथ ली की स्वच्छता के प्रति संवेदनशील होकर स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में अपना योगदान देंगे एवं आसपास के लोगों को भी इन गतिविधियों से जोड़ेंगे।◆जलीय जीव संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित ज्ञान वर्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन…। जिला गंगा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समुदाय के बीच गंगा में पाए जाने वाले जलीय जीव के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए जागरूक किया गया। इसी क्रम में समुदाय के सामान्य जीवन में गंगा के महत्व एवं उनकी प्रमुखता के बारे में लोगों को बताया गया साथ ही साथ गंगा संबंधी विभिन्न विषयों को प्रश्नावली के माध्यम से समुदाय के बीच रखा गया समुदाय में खासकर महिलाओं ने रूचि लेकर उक्त कार्यक्रम में भाग लिया।◆स्कूली बच्चों के बीच हुआ पेंटिंग स्लोगन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन…..।नमामि गंगे अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में श्रीधर पंचायत के आसपास के सैकड़ों स्कूली बच्चों के द्वारा पेंटिंग, स्लोगन लेखन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान केलाबाड़ी पंचायत के रीता कुमारी , द्वितीय स्थान उच्च विद्यालय आतापुर के पारोमिता घोष एवं स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय श्रीधर के तापसी मंडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुए वाद- विवाद प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय के तापसी मंडल को प्रथम स्थान ,मुस्कान कुमारी को द्वितीय स्थान एवं छोटन मंडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में आनंद कुमार को प्रथम, छोटन कुमार मंडल को द्वितीय एवं शारदा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ उक्त सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर स्कूली बच्चों के बीच जलीय जीव संरक्षण के साथ-साथ गंगा नदी की साफ सफाई के विषय पर वृहद जागरूकता फैलाई गई एवं स्कूली बच्चों के द्वारा उत्सुकता के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए★प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ….।उक्त कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी उधवा के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई फलदार वृक्ष लगाए गए जिससे कि आम जनों के बीच पौधारोपण के महत्व के बारे में जन जागृति फैलाई जा सके।