रामगढ़: पूरे देश में 30 जनवरी 2021 से लेकर 13 फरवरी 2021 तक की अवधि को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने एवं विभिन्न माध्यमों से कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनके उपचार हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।इसी क्रम में बुधवार को जिला कुष्ठ पदाधिकारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के एन प्रसाद की अध्यक्षता में कृष्ण वल्लभ हाई स्कूल रामगढ़ में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस तरह प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का डॉक्टर के एन प्रसाद एवं राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के जिला फिजियो डॉक्टर सावंत कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।डॉक्टर के एन प्रसाद द्वारा सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को कुष्ठ रोग क्या है, कुष्ठ रोग के कारण, यह रोग कैसे फैलता है, रोग के लक्षण, प्रभाव आदि के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभी ने रामगढ़ जिले को कुष्ठ मुक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ने, कुष्ठ रोगियों की यथाशीघ्र पहचान हेतु हर संभव प्रयास करने, लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिले में सभी संसाधनों का यथासंभव प्रयोग करने, जो भी व्यक्ति कुष्ठ रोग से ग्रसित है उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करने और ना ही किसी को इसकी इजाजत देने तथा कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव एवं घृणा खत्म करने के लिए कार्य करने एवं उन्हें मुख्यधारा में लाने की शपथ ली।