12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentइंदु शर्मा झारखण्ड की रॉक स्टार

इंदु शर्मा झारखण्ड की रॉक स्टार

इंदु शर्मा झारखण्ड की प्रसिद्ध कलाकार है इन्होने झारखण्ड के अलावा भारत के सभी राज्यों में अब तक हज़ारो स्टेज शोज किया है | ये धनबाद की रहनेवाली है , झारखण्ड वीकली की टीम काफी समय से इनसे इंटरव्यू लेने का प्रयास कर रही पर इनके व्यस्त कार्यकर्मो की वजह से हमसे बात नहीं हो पाई , पिछले हफ्ते हमारी इनसे मुलाकात हुई |

झारखण्ड वीकली – इंदु जी झारखण्ड वीकली से बात करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद सबसे पहले आप हमारे रीडर्स को अपने बारे में बताइये आप कहा की रहनेवाली है और संगीत के क्षेत्र में कैसे और कितने सालों से हैं आप |

इंदु शर्मा – बहुत बहुत धन्यवाद सबसे पहले मैं धनबाद शहर से हु और संगीत की दुनिआ में १५ सालों से हु , बचपन से ही संगीत का शौक था |

झारखण्ड वीकली – आप झारखण्ड के आलावा कहा कहा पर स्टेज शोज किया है और किन किन बॉलीवुड सिंगर्स के साथ आपने काम किया है

इंदु शर्मा – झारखण्ड, बंगाल , और करीब इंडिया के हर स्टेट में स्टेज शोज कर चुकी हु , बॉलीवुड सिंगर मोहम्मद अज़ीज़ , शब्बीर कुमार , विनोद राठोड , अर्जुन कानूनगो , उषा उथुप के साथ स्टेज शोज कर चुके हैं

झारखण्ड वीकली – आप कब से स्टेज शोज कर रही है और अब तक आपने कितने स्टेज शोज कर लिया है

इंदु शर्मा – मैं २००४ से स्टेज शोज कर रही हु और अब तक हज़ारों शोज कर चुकी हु |

झारखण्ड वीकली – स्टेज शोज के आलावा आपने कितने एलबम्स में काम किया है आने वाले आप एलबम्स कौन कौन से हैं |

इंदु शर्मा – मेरे कुछ अनप्लग्ड वीडियोस यूट्यूब चॅनेल पर इंदु शर्मा धनबाद पर उप्लोडेड है आप उन्हें देख सकते हैं इनमे से एक बहुत ही पॉपुलर वाला है सजना है मुझे सजना के लिए |

झारखण्ड वीकली – आप अपना आइडल किसे मानती है

इंदु शर्मा – मेरे आइडल लता मंगेशकर जी हैं |

झारखण्ड वीकली – संगीत के अलावा आपके क्या क्या होब्बीएस है

इंदु शर्मा – संगीत के अलावा मेरी हॉबी कुकिंग है |

झारखण्ड वीकली – प्लेबैक में आने का क्या प्रोग्राम है क्या आपको आने वाले समय में बॉलीवुड के किसी सांग्स में हम सुन सकेंगे |

इंदु शर्मा – अभी तक वैसा कुछ तो नहीं हुआ है मगर कोशिश कर रही हु |

झारखण्ड वीकली – नए कलाकारों को कोई सन्देश देना चाहेंगी आप

इंदु शर्मा – म्यूजिक बहुत साधना की चीज़ है म्यूजिक सीखना चाहिए जब तक आप गा रहे है तब तक रिचार्ज करें और सीखें

Most Popular

Recent Comments