13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurजमशेदपुर - वीणापाणी संघ, खाकड़ीपाड़ा में आयोजित रक्तदान एवं निशुल्क नेत्र जांच...

जमशेदपुर – वीणापाणी संघ, खाकड़ीपाड़ा में आयोजित रक्तदान एवं निशुल्क नेत्र जांच शिविर

जमशेदपुर : समाजसेवी स्वर्गीय नंदलाल महतो जी के पुण्यतिथि पर खाकड़ीपाड़ा, बड़ा गोविंदपुर वीणापाणी संघ प्रांगण में वीणापाणी संघ के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के हौसला आफजाई हेतु एवं नेत्र जांच शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित हुए झारखंड सरकार के सचेतक सह जुगसलाई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय मंगल कालिंदी जी।
शिविर का शुभारंभ मंगल कालिंदी, तथा वीणापाणी संघ के सदस्यों द्वारा स्वर्गीय नंदलाल महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
अतिथियों एवं संघ के सदस्यों ने रक्तदाताओं का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का काम है आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी को नई जिंदगी मिल सकती है। प्रत्येक साल आज ही के दिन वीणापाणी संघ द्वारा रक्तदान एवं प्रत्येक महीना नेत्र जांच शिविर का आयोजन करते हैं।
इस शिविर में ब्लड बैंक, जमशेदपुर एवं पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टरो के टीम मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वीणापाणी संघ द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर एवं नेत्र जान्च शिविर में अभिमन्यु पाल, राहुल सेन, बबलू पाल, नारायण बेसरा, पिंटू दास, लखिन्द्र महतो, तरुन सरदार, मुकुल महतो, जगदीश गोप, धनंजय दास, नविन गोपाल महतो, त्रिलोचन दास, प्रशांत गोप, सुकरा हो, हेमंत दास, दाखिन हेम्ब्रम, शिबू गोप, सूरज नाथ पार्थो सारथि महतो सहित काफी संख्या में अन्य लोगों ने रक्तदान किया एवं नेत्र जांच करवाया।
रक्तदाताओं को वीणापाणी संघ की ओर से प्रोत्साहन भी किया गया।
शिविर में संघ के अध्यक्ष रजनिकान्त गोप, सचिव रंजीत गोप, प्रमथो नाथ बागति, अजित सिंह, देबू गोप, दुखुराम मुर्मू, तरनि सेन गोप, अनिल गोप, सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments