रांची – उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुए हादसे चौथे दिन भी झारखंड के 16 लोग लापता हैं. इस प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों की सूचना के लिए राज्य सरकार ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है. इस कंट्रोल रूम के पास फिलहाल 33 लोगों के लापता होने की सूचना है. इनमें 17 लोगों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है.सुरक्षित 17 लोगों की वापसी के लिए राज्य कंट्रोल रूम ने राज्य विभिन्न जिला प्रशासन को सूचित कर दिया है. इन में 17 में से दस लातेहार के जागीर बरियातू के रहने वाले हैं और सात जामताड़ा के हैं. लातेहार के रूपलाल सिंह ने मंगलवार को ही कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दी थी कि उनके अलावा नौ लोग वहां सुरक्षित हैं लेकिन उनके पास पैसे की कमी है. सूचना है कि ये सभी चमोली से निकल कर हरिद्वार पहुंच चुके हैं. लापता 16 लोगों में चार रामगढ़ के, नौ लोहरदगा, दो हजारीबाग के व एक बोकारो के बताये जा रहे हैं.