26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक हुई आयोजित

साहिबगंज – रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक हुई आयोजित

आज समाहरणालय स्थित सभागार ने रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रबंध समिति के पुनर्गठन पर चर्चा हुई।इस दौरान मैनेजिंग कमेटी के मेंबर्स को चुना गया एवं सर्वसम्मति से सदस्यों की नियुक्ति की गई। जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव के रूप में डॉ विजय को सर्वसम्मिति से समहमती प्राप्त हुई।बैठक के दौरान रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा पूर्व के 12 वर्षों में किए गए कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें बताया गया कि वर्ष 2019 में स्वास्थ्य जांच तथा दवा वितरण हेतु कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें 800 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया एवं उन्हें दवा वितरित भी किया गया। वर्ष 2019-2020 में विभिन्न जगहों पर समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर में 48 यूनिट खून एकत्रित किया गया तथा एक अन्य शिविर में 16 यूनिट खून एकत्रित किया गया था। वही उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार सिध्हो कान्हू के वंशज को ₹25000 की अनुदान राशि दी गई थी।इसके अलावे कोविड-19 महामारी के दौरान विभिन्न जगहों पर रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से मास्क का वितरण भी किया गया है।बैठक के दौरान उपायुक्त ने रोड रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों से कहा इस सोसायटी का गठन समाज सेवा के उद्देश्य से किया गया है। इस सोसायटी के माध्यम से समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर आदि लगाए जाते हैं। जिससे दूरदराज के ग्रामीणों को फायदा पहुंचता रहा है। अतः उन्होंने सदस्यों से निवेदन किया कि आपसी समन्वय स्थापित कर सोशल अवेयरनेस एक्टिविटीज कराते रहें ताकि लोगों को कई बीमारियों के प्रति लोग जागरूक हों एवं रोग के कारकों के प्रति लोग सजग रहें। उन्होंने कहा की यथा कोविड-19 में मास्क के उपयोग कालाजार से बचाव, डेंगू मलेरिया के मच्छर आदि एवं विभिन्न बीमारियों के कारकों को अगर बताया जाए तो काफी हद तक बीमारी होने की संभावना कम हो जाएगी।इसके अलावा बैठक में विभिन्न जगहों पर रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों को जोड़कर उनके द्वारा जन कल्याण हेतु शिविर के आयोजन आदि कराने पर चर्चा किया गया।

Most Popular

Recent Comments