32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज समाहरणालय से उपायुक्त राम निवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने संयुक्त रूप से जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से मोटरसाइकिल तथा साइकिल रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया।कार्यक्रम का आयोजन सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। इस दौरान या मोटरसाइकिल रैली तथा साइकिल रैली समाहरणालय से होता हुआ पटेल चौक तक गया एवं पटेल चौक से होता हुआ पुलिस लाइन में रैली का समापन हुआ।इस मोटरसाइकिल तथा साइकिल रैली में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया जो शहर के लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए आगे बढ़े। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने लिखे हुए स्लोगन के जरिए भी समाज को यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा हमारे जीवन में कितनी अहमियत रखता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति करते हुए जिला प्रशासन द्वारा रैली में सम्मिलित हुए तकरीबन 60 मोटरसाइकिल सवारों को हेलमेट दिया गया एवं साइकिल सवारों के बीच जागरूकता से संबंधित टी-शर्ट, टोपी एवं पंपलेट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान पटेल चौक पर सभी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण किया एवं पुलिस लाइन में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग एवं पुलिस उपाधीक्षक विजय आशीष कुजूर द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता संबोधन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।